रुड़की। आज श्रावण माह के पहले सोमवार को समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने अपनी टीम के साथ मिलकर झबरेड़ा में डोर-टू-डोर बद्रीनाथ की तुलसी के 100 पौधों का वितरण किया। इसके बाद राजकीय प्राथमिक विद्यालय खानमपुर कसौल्ली ब्लॉक नारसन में पहंुचकर विभिन्न प्रकार के 50 पौधे रौपे। इस मौके पर डॉ. अमन गुप्ता ने बताया कि वह प्रदेश में 21 हजार पौधे लगाने एवं बांटने की मुहिम चलाये हुये हैं। इसी अभियान के तहत उनके द्वारा जगह-जगह पौधारोपण किया जा रहा हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिए सभी युवाओं को आगे आकर पौधारोपण करना चाहिए ताकि हम अपने पर्यावरण को बचा सके और एक संदेश के जरिये लोगों को जागरूक कर सके। डॉ. अमन गुप्ता ने कहा कि पेड़-पौधे लगाने से धरती को बचाया जा सकता हैं। इस मौके पर शुभम सिंघल, अखिलेश वर्मा, शुभम वर्मा, निशांत शर्मा, बिट्टू सैनी, विद्यालय की प्रधानाचार्या ममता सिंह, मो. इकराम, मंजू बाला, सोनी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share