Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / सफलतापूर्वक कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन करने पर मुकेश सैनी को सामाजिक लोगों ने किया सम्मानित

सफलतापूर्वक कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन करने पर मुकेश सैनी को सामाजिक लोगों ने किया सम्मानित

रुड़की।  ( बबलू सैनी ) रुडकी नगर के समाजसेवियों ने शिव शक्ति कांवड़ सेवा दल दौलतपुर के संयोजक मुकेश सैनी को सफलतम् कांवड़ सेवा शिविर आयोजित करने के लिए सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह एवं पटका भेंट किया गया। इस मौके पर उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री राजकुमार सैनी ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की सेवा करना उनके द्वारा बेहद ही प्रशंसनीय कार्य रहा। कांवड़ियों की सेवा बड़े ही पुण्य का कार्य हैं। वहीं लोजमो संयोजक सुभाष सैनी ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्थाओं से अलग कांवड़ मेले में स्थानीय नागरिकों का सहयोग एंव कांवड़ सेवा शिविर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि कांवड़ यात्रा करने वाले सभी कांवड़ियें देशहित के लिए सभी शिवालयों में प्रार्थना करंे। सबका शुभ और सबके कल्याण की भावना आपसी सद्भाव को ओर अधिक मजबूत करने का काम करेगा। सम्मान करने वालों में राजकुमार सैनी, सचिन त्यागी, आशीष सैनी, आदेश सैनी, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share