रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) पुलिस उप-महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा गठित टीम द्वारा पुलिस उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार गौवंश संरक्षण स्क्वाड के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक गौवंश के निर्देशन में गोवंश गढ़वाल परिक्षेत्र हरिद्वार की गौकशी टीम को लखनौता चौक के पास मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम कुमराड़ी निवासी शहजाद पुत्र अनीश मान पुत्र रईस द्वारा ग्राम कुमराड़ी से कोटवाल आलमपुर निवासी सादा उर्फ शब्बीर पुत्र शहजाद के घर मोटरसाइकिल से गौ मांस लेकर जा रहे हैं। पुलिस टीम सूचना पर ग्राम कोटवाल आलमपुर की ओर चलने लगी, तो ग्राम सढोली की तरफ से एक मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति एक कट्टा लाते हुए दिखाई दिए, जिसका पीछा किया गया, तो उक्त दोनों व्यक्ति शहजाद पुत्र अनीस व मान पुत्र रईस निवासी ग्राम कुमराड़ी, कोटवाल आलमपुर में सादा उर्फ शब्बीर पुत्र शहजाद के घर के सामने मोटरसाइकिल और कट्टा छोड़कर गांव की गलियों का सहारा लेकर फरार हो गए तथा मौके से लगभग 50 किलोग्राम गौ मांस व काले रंग की मोटरसाइकिल हीरो स्प्लेंडर प्लस बिना नंबर की बरामद हुई। फरार अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना झबरेडा में उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम की धारा 5/11 में अभियोग पंजीकृत कराया गया। फरार अभियुक्त उपरोक्त की तलाश हेतु मुखबीर नियुक्त किए गए। पकड़े जाने पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। टीम में एसआई आशीष कुमार, सिपाही सुनील सैनी, प्रवीण सैनी, प्रवीण कुमार व राजेन्द्र कुमार शामिल रहे।