रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुड़की की बेटी ने लेफ्टिनेंट बनकर शहर के साथ ही जनपद का नाम रोशन कर दिया। जब यह सूचना परिजनों को मिली, तो चारों ओर खुशी छा गई तथा बड़ी संख्या में उनके शुभचिंतक आवास पर पहंुचे और बेटी के परिजनों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। बताया गया है कि स्मृति बिष्ट पुत्री अमर सिंह निवासी दुर्गा काॅलोनी जलालपुर ने इंटर की परीक्षा पास करने के बाद आर्मी का एग्जाम दिया और उसके बाद वह चार साल की ट्रेनिंग करने के लिए कलकत्ता चली गई। जहां उन्होंने सेना में कमीशन लेकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाया। वहीं लेफ्टिनेंट बनने के बाद स्मृति बिष्ट ने अपने माता-पिता के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया और कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली हैं, उस पर वह पूरी तरह खरा उतरते हुए देश की रक्षा करने का काम करेंगी। वहीं बेटी की सफलता पर पिता अमर सिंह ने बताया कि स्मृति बिष्ट बचपन से ही मेधावी रही। हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा उसने उच्च अंकों से उत्तीर्ण की। साथ ही बताया कि स्मृति बचपन से ही सेना में जाने का सपना देखती थी, जो आज पूरा हो गया। साथ ही बताया कि उन्हें अपने बेटी पर नाज हैं। वहीं अपनी सफलता का श्रेय स्मृति बिष्ट ने अपने माता-पिता व गुरूजनों को दिया। स्मृति की इस सफलता से माता-पिता व क्षेत्रवासी बेहद गदगद दिखाई दिये। बाद में मिष्ठान वितरण कर खुशियां मनाई गई।