रुड़की। स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन, रुडकी ने अपनी 55वीं वार्षिक जनरल मीटिंग एवं दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन रुड़की में किया। इस मीटिंग के माध्यम से संस्था ने फुल हाउस में सभी सदस्यों सहमति से निवर्तमान कार्यकारणी द्वारा प्रस्तावित किए गए निर्णय जिसमे निवर्तमान कार्यकारणी ने पुनः पिछली टीम को आगामी वर्ष के लिए की 11 सदस्य कार्यकारणी के कार्यभार सौंपने का प्रस्ताव दिया था। इस प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए पुनः आगामी कार्यकारणी वर्ष के लिए बी.बी.गुप्ता अध्यक्ष, राकेश मित्तल उपाध्यक्ष, अजेय गर्ग सचिव, राज कुमार शर्मा सयुंक्त सचिव, ए.क्यू.अंसारी कोषाध्यक्ष एवं एच.एम.कपूर, एन.पी. सिंह, सुनील धीमान, राजीव धामी, तनुज बरतर, शुक्ला कार्यकारणी सदस्यों के रुप में वर्ष (2021-2022) के लिए नव- निर्वाचित टीम के रुप औपचारिक रुप से कार्यभार सौंपा गया। कार्यक्रम में सभी संस्था सदस्यों ने निवर्तमान कार्यकारणी द्वारा पिछले एक वर्ष में उद्योग हित में किये गए कार्यो की प्रशंसा करते हुए आशा व्यक्त कि पुनः यह नयी टीम संस्था की गरिमा को नयी उचाईयों पर ले जाएगी। कार्यक्रम का संचालन केतन भारद्वाज द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी के प्रतिनिधि के रुप में विजयनाथ शुक्ला, एएसडीएम रुडकी तथा विशिष्ट अथिति के रुप में बृजेश तिवारी एसडीएम भगवानपुर और पल्लवी गुप्ता महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र हरिद्वार तथा अन्य विभागों से वरिष्ठ अधिकारियो के रुप में अभय पांडेय डी.सी. जीएसटी विभाग, चंद्रकांत भट्ट एसएनए और नरेंद्र सिंह नेगी फायर इंस्पेक्टर रुडकी सभी ने संस्था की नवनिर्वाचित कार्यकारणी के सदस्यों शुभकामनाए देते हुए आशा व्यक्त की बी.बी. गुप्ता के नेतृत्व में यह टीम सूक्ष्म, लघु, मध्यम उद्योगों से जुड़ी समस्याओं के उद्योग हित में समाधान के लिए सदैव कार्यरत रहेगी। कार्यक्रम में दीपावली के शुभ अवसर पर बच्चो द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में हरिद्वार जनपद कार्यरत विभिन्न औद्योगिक सगंठनो के पदाधिकारियों हिमेश कपूर, मनोज मिश्रा, गुलशन चंदोक, रवि मिश्रा, पुनिल गोयल, अनुज चैहान, अजय जैन, साधुराम सैनी, सुनील पांडेय, अरविन्द गुप्ता, सुखदेव सिंह, आतम सिंह, नागेंद्र शुक्ला, अशोक शुक्ला, ज्ञान तिवारी, मनोज सदावर्ते आदि मौजूद रहे। संस्था की और से केशव कोहली, दीपक गुप्ता, अक्षत जैन, दमन सरीन,अभिषेक गुप्ता, विजय शर्मा, मो. शहजाद, अतुल शर्मा, आदर्श कपानिया, नरेद्र दुआ, अनुज मित्तल, किशोर गुलाटी, उपेन्द्र कुमार, नरेंद्र दुआ, संजय विश्वकर्मा, विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share