रुड़की। ( बबलू सैनी )
झबरेड़ा से भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल की धर्मपत्नी बहन वैजयंती माला ने करीब 60 लाख की लागत से बनने वाली 3 इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास किया।
शुक्रवार को झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल की धर्मपत्नि बहन वैजयंती माला कर्णवाल मतलबपुर गांव में पहुँची। जहां उन्होंने करीब 60 लाख रुपए की लागत से बनने वाली 3 इंटरलॉकिंग सड़कों का शिलान्यास किया। इस दौरान बहन वैजयंती माला ने कहा कि विधायक देशराज कर्णवाल और पार्षद मनोज कुमार के प्रयासों से पूरे गांव में इंटरलॉकिंग सड़कों का काम तेजी से जारी है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश नरेंद्र मोदी का जन्म दिन मना रहा है। पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में भी भारी उत्साह है। आज उन्होंने तीन सड़कों के उदघाटन और शिलान्यास किया है। जिनकी लागत लगभग 60 लाख से अधिक की है। तीनो सड़के राज्य योजना से विधायक देशराज कर्णवाल के प्रस्ताव पर बनाई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि अब मतलबपुर गांव में कोई भी कच्चा मार्ग देखने को नहीं मिलेगा। पूरे गांव में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है। जो कमी रह गई थी, उसे नगर निगम के पार्षद मनोज कुमार ने पूरा कर दिया है। गांव में सड़कों का जाल बिछने से गांव के लोग काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जो वायदा विधायक देशराज ने जनता से किया था, आज वह पूरा हो रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में पूरा सहयोग ग्रामीणों का मिला था। उम्मीद से अधिक वोट यहां से उन्हें मिले थे। गांव के लोगों का ये अहसान शायद ही वह उतार पाएं। लेकिन इतना ज़रूर है कि इस गांव की तस्वीर बदलने का काम भाजपा विधायक देशराज कर्णवाल ज़रूर करेंगे, जो वर्तमान में भी जारी है। उद्घाटन अवसर पर पार्षद मनोज कुमार, पार्षद सतीश शर्मा, पूर्व प्रधान डॉ. जयपाल सैनी, भाजपा नेता मनोज कुमार सैनी, भाजपा नेता संजय सैनी के साथ ही इरशाद ठेकेदार समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
उत्तराखंड
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
सोशल
हरिद्वार