रुड़की। झबरेड़ा के जुझारू विधायक देशराज कर्णवाल की धर्मपत्नि वैजयंती माला का सोहलपुर गाड़ा व झबरेड़ा के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। विकास कार्यों को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने सोहलपुर गाड़ा में विधायक निधि के तहत सीसी सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने इसका स्थलीय निरीक्षण कर ठेकेदार को सख्त निर्देश दिये कि तीन वर्षों तक कोई भी निर्माण कार्य में कमी आई, तो इसे दोबारा बनाना होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि झबरेड़ा विधायक विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए विधानसभा के अन्दर और बाहर दोनों जगह लड़ रहे हैं। इसके बाद बहन वैजयंती माला कर्णवाल झबरेड़ा कस्बे में पहंुची, जहां उन्होंने डाॅ. जोध सिंह की दुकान से शीतलपुर रोड़ तक इंटरलाॅकिंग टाईल्स सड़क का फीता काटकर शिलान्यास किया। साथ ही बताया कि यह सड़क 67 लाख रुपये की लागत से राज्य योजना के तहत बनवाई जायेगी। इस मौके पर बोलते हुए बहन वैजंयती माला कर्णवाल ने कहा कि झबरेड़ा विधायक को क्षेत्र के विकास की चिंता हैं और वह विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास के कार्य करा रहे हैं और यदि कोई भाजपा पार्टी को दलित या मुस्लिम विरोधी पार्टी बताता हैं, तो उसे किसी भी समाज का ज्ञान नहीं हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका सम्मान करने वाली पार्टी हैं और कहा कि भाजपा ने बाबा साहेब का सपना साकार किया। इस मौके पर डाॅ. जोध सिंह, नीरज कर्णवाल, राजबीर चेयरमैन, चै. शेर सिंह, सुबोध सैनी, डाॅ. सुरेश चैधरी, चै. विश्वास, बाबूराम समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।