रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज रामनगर स्थित कलगीधर गुरुद्वारे से गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव को लेकर सिक्ख समाज के लोगों ने नगर कीर्तन निकाला, जिसमें गुरु ग्रन्थ साहिब जी को पालकी में सुसज्जित कर नगर भ्रमण कराया गया। इस दौरान सिक्ख समाज के पंच प्यारे भी नगर कीर्तन में शामिल हुए।

गुरु नानकदेव जी के प्रकाशोत्सव की तैयारियों को लेकर आज सिक्ख समाज व पंजाबी समाज के लोगों ने नगर कीर्तन धूमधाम से निकाला। इस दौरान सिक्ख समाज के युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं, जन प्रतिनिधियों द्वारा शबद कीर्तन किया गया व गिद्दा खेला गया। यह नगर कीर्तन रामनगर के कलगीधर गुरुद्वारे से शुरू होकर रामनगर से होते हुए नगर क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए सिविल लाइन स्थित गुरुद्वारे में समापन किया गया। सरदार सिमरत सिंह व गुरमीत सिंह बेदी ने बताया कि आगामी पांच नवंबर को रुड़की शहर में गुरु नानकदेव जी का प्रकाशोत्सव हर्षोल्लास से गुरुद्वारों में मनाया जाएगा। इस दौरान सुबह से ही सभी गुरुद्वारों में शबद कीर्तन व भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि गुरु नानकदेव जी के आदर्शों को जीवन में आत्मसात करें और अपनी आने वाली पीढ़ियों को भी जागरूक करें। इस दौरान नगर कीर्तन में सरदार अमरजीत सिंह, सरदार चरणजीत सिंह, सरदार नरेंद्र सिंह, सरदार महेंद्र सिंह, सरदार टिंकू, सरदार परमजीत सिंह, सरदार दर्शन सिंहज सरदार लाभ सिंह, अरविंद्र सिंह कोहली, अनुराग ढींगरा, रविन्द्र पूरी, पार्षद प्रमोद पाल, पंकज सतीजा, राहुल खत्री, नितेश ग्रोवर, विशु, सपना भल्ला, राधा मिगलानी, सुमन पाहवा, आशा गंभीर, कांता गुलाटी, अमरजीत कौर आदि श्रद्धालुगण मौजूद रहे।









