रुड़की। ( बबलू सैनी ) रूस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने से यूक्रेन में भगदड़ की स्थिति मची हुई है। ऐसी परिस्थितियों के बावजूद भी सभी मुश्किलों का सामना करते हुए रुड़की के शुभम चौहान आखिरकार सकुशल अपने घर पहुंच गए। उनके घर पहुंचते ही परिजनों ने उससे लिपट कर अपनी खुशी का इजहार किया। उनकी आंखों में खुशी आंसू भी साफ दिखाई दे रहे थे। वहीं छात्र शुभम ने भी यूक्रेन में छात्रों की मदद किए जाने पर दिल की गहराई से भारत सरकार का आभार जताया।
आदर्श नगर निवासी शुभम चौहान यूक्रेन में एमबीबीएस द्वितीय सत्र की पढ़ाई कर रहा था। छात्र ने बताया रुस द्वारा यूक्रेन पर हमला किए जाने के बाद वहां के हालात बहुत ही खराब हो चले हैं। वहां मौजूद सभी छात्र अपने-अपने घर जाने के लिए बहुत ही बेताब है। लेकिन भारत के छात्र बहुत खुशनसीब है जो कि उन्हें वहां पर भी पूरा सम्मान मिल रहा है। छात्र ने बताया वह किसी तरह रोमानिया बॉर्डर पर पहुंचा। भारतीय एंबेसी द्वारा वहां पर बहुत मदद की जा रही है। शुभम चौहान जैसे ही अपने घर पहुंचा उसके परिजन उससे लिपट पड़े। परिजनों की आंखों में खुशी के आंसू साफ दिखाई दे रहे थे। वही पार्षद प्रतिनिधि सचिन कश्यप भी उनसे मिलने उनके घर पहुंचे और उनका अपने घर कुशल पहुंचने पर उन्हें बधाई दी और सरकार का आभार जताया।
उत्तराखंड
चमोली
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
पौड़ी
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
मेहमान कोना
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
रुस-उक्रेन के मध्य चल रहे युद्ध के बीच से सकुशल आदर्शनगर लौटा शुभम चौहान, परिजनों व सचिन कश्यप ने किया स्वागत
