रुड़की। ( बबलू सैनी )
बॉलीवुड सिंगर व विधायक प्रतिनिधि शुभम चौधरी ने विधायक प्रदीप बत्रा को तीसरी बार भारी मतों से जीत दिलाने पर शहर की जनता व भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का हृदय से आभार जताया। साथ ही उन्होंने कहा कि जो विश्वास जताकर जनता ने विधायक प्रदीप बत्रा को वोट देकर आशीर्वाद दिया, वह इसके उनके हमेशा ऋणी रहेगें। साथ ही कहा कि जो विकास के कार्य अधूरे रह गये थे, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना में जनता की सेवा जिस प्रकार से विधायक प्रदीप बत्रा ने निस्वार्थ भाव से की, वह भी जनता ने याद रखा और इस सेवा का फल जीत कर रूप में दिया। उनकी जीत की हैट्रिक से शहर की जनता में अच्छा खासा उत्साह देखा जा रहा है।
प्रदीप बत्रा के जीत की हैट्रिक लगाने पर शुभम चौधरी ने शहरवासियों का जताया आभार
