रुड़की। (बबलू सैनी ) श्री वैश्य अग्रवाल सभा राजेंद्र नगर रुड़की के तत्वाधान में आज होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर की गई। राजेंद्र नगर स्थित बालाजी गार्डन में अमित गर्ग के संयोजन में आयोजित होली मिलन कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों व महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों व महिलाओं को कार्यक्रम के दौरान सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर श्रीवैश्य अग्रवाल सभा के संरक्षक गोवर्द्धन दास गुप्ता ने सभी को होली की बधाई देते हुए कहा कि यह त्यौहार जहां रंगों का त्यौहार है, वहीं आपसी भाईचारा एवं सौहार्द उत्पन्न करने का भी त्यौहार है। इस त्यौहार को हम सभी को आपस में मिलजुलकर व होली की खुशियों को आपस में बांटना चाहिए। सभा के अध्यक्ष अरविंद मित्तल ने कहा कि होली का त्यौहार प्राचीन भारतीय त्यौहार है। यह त्यौहार हमें आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देता है। कार्यक्रम को सभा के मंत्री दीपांकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष एडवोकेट प्रभात अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंघल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में प्रस्ताव रखा गया कि वैश्य समाज के अविवाहित लड़का-लड़की के चयन हेतु अपने बायोडाटा व फोटो सभा के कार्यालय में जमा करा सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में फूलों की होली भी जमकर खेली गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुंवर कुलदीप ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को होली पर्व की बधाई देकर कार्यक्रम का समापन किया। इस मौके पर उदय जैन, उषा गुप्ता, वंदना सिंघल, स्वाति गोयल, नीला जिंदल, इंदु देवी, रानी गर्ग, राजकुमार मित्तल, मुकेश जैन, जितेंद्र, मोहित अग्रवाल, मनोज, नवीन, शिवकुमार, श्रीमती अनु, सुरेश शास्त्री, सतीश, अजय, लोमेश, रजत, जियालाल आदि सैकड़ों वैश्य समाज के लोग मौजूद रहे।