रुड़की। श्री रविदास सेना रुड़की के अध्यक्ष सोमपाल ने कहा कि 4 वर्ष पूर्व घोषित मुआवजा पीड़ितों को न दिए जाने को लेकर लोकतांत्रिक जनमोर्चा रुड़की द्वारा 12 सितंबर को किए जा रहे विरोध प्रदर्शन का हम समर्थन करते हैं।
सोमपाल गंग नहर किनारे संत रविदास की प्रतिमा के सामने आयोजित समर्थन बैठक में बोल रहे थे।
बैठक में संगठन के संरक्षक पूर्व सभासद वरिष्ठ समाजसेवी मास्टर रामस्वरूप, श्री रविदास महासभा के प्रधान भारत कुमार एडवोकेट, महामंत्री चंद्रपाल सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी चंद्रभान स्नेही पूर्व सभासद चंद्रशेखर, युवा नेता अजीत मधुकर जाटव, मुकेश नौटियाल, विशाल, संजय, राहुल, आकाश, सन्नी, के पी सिंह, रिंकू समेत काफी संख्या में संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे। जिन्होंने मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी को अपने संगठनों की ओर से 12 सितंबर को संत शिरोमणि रविदास जी की प्रतिमा के सामने शहीद चंद्रशेखर आजाद चौक रुड़की पर प्रातः 10:30 मुआवजा प्रकरण को लेकर पीड़ितों के पक्ष में होने वाले विरोध प्रदर्शन में भाग लेने का समर्थन पत्र सौंपा । अंत में मोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने सभी पदाधिकारियों का समर्थन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। विदित हो कि 4 वर्ष पूर्व पीड़ितों के लिए विधायक मदन कौशिक व विधायक प्रदीप बत्रा ने ढाई ढाई लाख व तीन लाख के मुआवजे की घोषणा की थी जो आज तक पूरी नहीं की गई। जिसके लिए लोकतांत्रिक जनमोर्चा पीड़ितों की आवाज बनकर मुआवजा न दिए जाने को लेकर सरकार का विरोध कर रहा है।
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेहमान कोना
राजनीति
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
लोजमो के 12 सितंबर के विरोध प्रदर्शन को श्री रविदास सेना रुड़की ने दिया समर्थन
