रुड़की। ( बबलू सैनी ) सरस्वती विद्या मन्दिर रुड़की में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अमरदीप सिंह प्रधानाचार्य, मोहन सिंह मटियानी उप-प्रधानाचार्य, जसवीर सिंह पुण्डीर, श्रीमती शमां अग्रवाल, आशुतोष शर्मा ने दीप प्रज्जवलन कर किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंगारंग कार्यक्रम, राधा -कृष्ण झांकी, नृत्य, मटकी फोड नृत्य, श्रीकृष्ण लीला, मन मोह लेने वाले भजनों पर नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की। प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह ने कहा कि हर एक मनुष्य में श्रीकृष्ण विद्यमान है, वह अपने श्रेष्ठ कार्यों के द्वारा ईश्वर बनने की क्षमता रखता है। हम सबको जीवन में सत कर्म करते रहना चाहिए। भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से यह प्रेरणा मिलती है कि जीवन के हर क्षेत्र में पुरुषार्थ के द्वारा इच्छित ज्ञान की प्राप्ति की जा सकती है। विद्यालय के आचार्य कीर्ति शारदा ने छात्र-छात्राओं को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की बधाई और शुभकामनायें दी। छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि विद्या-अध्ययन के साथ-साथ प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिभागी होना भी बहुत गर्व का विषय है। इस अवसर पर विद्यालय के उप प्रधानाचार्य कलीराम भट्ट, विवेक पाण्डेय सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकायें मौजूद रहे।