रुड़की। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के प्रवक्ता रहे श्रीगोपाल नारसन ने रुड़की विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट के लिए दावेदारी करते हुए अपना आवेदन पत्र रुड़की महानगर कांग्रेस अध्यक्ष कलीम खान को सौंपा। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी आवेदन पत्र पारूप में श्रीगोपाल नारसन ने रुड़की के प्रति अपनी प्राथमिकता में कहा कि वे रुड़की को इंजीनियर हब, शौर्य भारतीय सैनिक नगरी के रुप में विकसित करेंगे। साथ ही रुड़की को सिंचाई अनुसंधान व जल तकनीक के रुप में पहचान दिलाएंगे, जल क्रीड़ा, नोकायन, जल रेस्टोरेंट, जल विज्ञान आदि माध्यमों से पर्यटक नगरी के रुप में रुड़की को विकसित किया जाएगा। श्रीगोपाल नारसन ने विकास में शत-प्रतिशत सफलता के साथ ही भारतीय रेल के नक्शे में रुड़की को शीर्ष सम्मान दिलाना। रुड़की को देश के पहले डाकघर, हैट, युद्धक पोशाक के क्षेत्र में ख्यातिलब्ध बनाते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य, विकास, सबका अधिकार उद्देश्य को फलीभूत करना है।