रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) श्री जाट समाज सभा की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन नेहरू नगर स्थित जाट भवन में किया गया। शिविर का शुभारंभ अधिवक्ता कृष्णपाल सिंह ने किया। श्री जाट समाज के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि यह शिविर आम लोगों के लिए लगाया गया है। इस शिविर में शहर का कोई भी व्यक्ति आकर निःशुल्क जांच करा सकता है। यह शिविर जाट समाज की ओर से सभी समाज के लोगों के लिए लगाया गया है। क्योंकि श्री जाट समाज सभा समाज के हर वर्ग की सेवा करने के लिए तत्पर है। इससे जाति धर्म का कोई मतलब नहीं है। यह शिविर सभी जाति धर्म के लोगों के लिए लगाया गया है। इंद्रपाल सिंह ने कहा कि यह हमारा पहला शिविर है और आने वाले समय में हम समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन करते रहेंगे। जाट समाज सभा हर वर्ग को साथ लेकर चलने का काम करेगी। उन्होंने बताया कि शिविर में 300 लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जांच का लाभ उठाया। शिविर में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. सुशील नागर, फिजीशियन डाॅ. मनीष कुमार, सर्जन कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. आनंद, स्किन रोग विशेषज्ञ डाॅ. आलोक कुमार, नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. नवीन शर्मा, दंत रोग विशेषज्ञ डाॅ. अभिनव चैधरी ने अपनी सेवाएं दी। इस मौके पर संरक्षक चैधरी नरेश, सचिव देवेंद्र कुमार, आदित्य चैधरी, कोषाध्यक्ष विनय चैधरी, गिरीश सिंह, रतन सिंह, डाॅ. धिनेन्द्र चैधरी व अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।