रुड़की।
मालवीय चौक स्थित श्री गुरु गोरक्षनाथ आश्रम के ब्रह्मलीन श्रीमहंत योगी मंगलनाथ के उत्तराधिकारी के रुप में उनके शिष्य महन्त सागर नाथ को नियुक्त किया गया। योगी मंगलनाथ के तीया के अवसर पर समस्त नाथ संप्रदाय के साधुजनों और भक्तों द्वारा चादर ओढ़ाकर श्री गोरक्षनाथ आश्रम के श्रीमहंत पद पर आसीन किया गया।
श्री गुरु गोरक्षनाथ आश्रम में आयोजित एक सादे समारोह में नाथ सम्प्रदाय के साधुओं के बीच आश्रम की गद्दी पर महन्त योगी सागर नाथ को विजामान किया। आश्रम के महंत योगी मंगल नाथ को आश्रम के निमित्त जो भी अधिकार प्राप्त थे। वह अब उनके उत्तराधिकारी महन्त योगी सागरनाथ को प्रदान किए गए हैं। इस अवसर पर उनके गुरु भाई योगी रविन्द्र नाथ, योगी जगन्नाथ, योगी पतनगानाथ, योगी चंदन नाथ, योगी मोनी नाथ, योगी गोपालनाथ, योगी सुरेंद्रनाथ, योगी बलवीर नाथ, योगी रामनाथ, हरि गिरि, श्याम गिरी, अरुण शर्मा, अरविंद सैनी, राजीव गुप्ता, शिवकुमार, डॉ. अशोक, रामपाल आनंद, अरविंद पाल, आनंद, सुनील गुप्ता, शिवराम, सुमित धीमान, विपिन प्रजापती, विशाल प्रजापती आदि मौजूद रहे।
अल्मोड़
उत्तरकाशी
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
टिहरी
दिल्ली
देश
देहरादून
धर्म
पौड़ी
बड़ी खबर
मेहमान कोना
रुड़की
रुद्रप्रयाग
शिक्षा
सोशल
हरिद्वार