रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा शटर फाड़कर दुकान से चोरी किए गए माल व नगदी को बरामद करते हुए दो शातिर चोरों को दबोचने में सफलता हासिल की है। टीम ने दुकान से चोरी हुआ कीमती सामान भी बरामद किया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर.के. सकलानी ने जानकारी देते हुए बताया कि 14 नवंबर को अमित पुत्र बृजपाल निवासी शेरपुर रुड़की द्वारा लिखित सूचना कोतवाली पुलिस को देते हुए अवगत कराया गया था की 11 नवंबर की रात्रि अज्ञात चोरों द्वारा उसकी दुकान का शटर का ताला तोड़कर नगदी व किराने का काफी सामान चोरी कर लिया गया। इस संबंध में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी। एसएसपी हरिद्वार के निर्देशन में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में कई टीमों का गठन किया गया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी चेक की गई और उनका अवलोकन करते हुए प्रकाश में आए संदिग्धों से पूछताछ की गई। जिनमें तीन युवक प्रकाश में आए। इनमें अमित को घटना में शामिल होना पाया गया, जिसे पुलिस टीम द्वारा सुरागराशि करते हुए 11 दिसंबर को सूचना मिली की उक्त चोरों में से एक व्यक्ति किराए पर बंदा रोड माही ग्रान में निवास करता है। इस पर पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु रवाना हुई और छापेमारी करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। टीम ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी किया गया समान थाना कुतुब शहर में अफजल को बेचना बताया गया, इस पर पुलिस टीम रवाना हुई, जहां अफजल के पास से चोरी किया गया सामान बरामद किया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्तों पर सहारनपुर, बिजनोर, मुजफ्फरनगर आदि जनपदों में मुकदमें दर्ज है, जिनमें उक्त अभियुक्त जेल भी गये हुए है। जबकि फरार दो अभियुक्तों की तलाश जारी है। गिरफ्तार अभियुक्तों में मोहम्मद हैदर पुत्र हसन, निवासी खालापार मुजफ्फरनगर, हाल निवासी बंदारोड, रुड़की, अफजल पुत्र इरशाद निवासी कच्चा बाशठ फूटा, निवासी थाना कुतुबशेर, सहारनपुर शामिल है जबकि फरार अभियुक्तों में फरमान पुत्र याकूब निवासी बंजारन थाना नकुड़ व नवाब पुत्र चांद निवासी नियाजपुर मुजफ्फरनगर शामिल है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आर के सकलानी, एसआई नितिन बिष्ट, अपर उप निरीक्षक अहसान अली, हेड कॉन्स्टेबल नूर हसन, इसरार, वीरेश खत्री (सीआईयू), संदीप (सीआईयू) व कॉन्स्टेबल विपिन शामिल रहे।