रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आनन्द स्वरुप आर्य सरस्वती विद्या मन्दिर के छात्र शोभित प्रजापति ने उत्तराखण्ड अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन होने का कीर्तिमान स्थापित किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमरदीप सिंह एवं समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं एवं प्रबन्ध समिति ने छात्र को शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। यह खुशी की बात हैं कि जिला हरिद्वार का एक मात्र खिलाडी जो उत्तराखण्ड टीम के लिए चयनित हुआ है। यह हमारे लिए फक्र की बात है। इसके लिए विद्यालय के इस छात्र ने कड़ी तैयारी की। छात्र ने इस सफलता का श्रेय अपने अध्यापको एवं माता पिता को दिया है। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य मोहन सिंह मटियानी ने कहा कि विद्यालय के होनहार एवं प्रतिभाशाली छात्र देश-राष्ट्र की उन्नति एवं प्रगति में सहायक सिद्ध होंगे। नवीन विचारो रचनात्मक और क्रियात्मक कार्यो से भारत के युवा देश व समाज के हित में कार्य कर राष्ट्र को उन्नत शिखर पर ले जाने को सक्षम है शिक्षा के साथ-साथ विद्यालय एवं घर का वातावरण, संस्कार एवं अभिभावकों की महत्वपूर्ण भूमिका एक आदर्श छात्र के निर्माण में अपना योगदान निभाते है। यही प्रतिभाशाली होनहार युवा राष्ट्र एवं समाज निर्माण में अपने दायित्व एवं कर्त्तव्यों का निर्वाह कर राष्ट्र को शक्तिशाली बनाते है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अमर दीप सिंह एवं प्रबन्ध समिति ने सफल छात्र को बधाई और शुभकामनाये प्रेषित की। इस अवसर पर श्री कलीराम भट्ट (उप-प्रधानाचार्य), आशुतोष कुमार शर्मा, जसवीर सिंह पुण्डीर सहित विद्यालय के सभी शिक्षक- शिक्षिकायें मौजूद रहे।