रुड़की। ( बबलू सैनी ) शिव शक्ति गौ सेवा धाम पाडली गुज्जर में चल रही गौ कथा के तीसरे व अंतिम दिन कथावाचक आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने गौ माता की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि गौ सेवा करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। गौ भक्ति ही सच्ची ईश्वर की भक्ति है। गौ माता में जहां अनेकों देवी-देवताओं का वास है, वहीं गौ माता की सेवा करने तथा कथा सुनने से सभी कष्ट दूर होते हैं और पापों से मुक्ति मिलती है। कथा में पहुंचे मेयर गौरव गोयल ने भी गौ सेवा को सच्ची ईश्वरीय सेवा बताया।
भगवानपुर विधायक ममता राकेश ने गौ की महिमा को अपरंपार बताते हुए कहा कि हम सबको गौ माता की सेवा करनी चाहिए। समाजसेवी सचिन गुप्ता एवं व्यापारी नेता अरविंद कश्यप ने भी गौ माता की सेवा करने का संकल्प लिया। आचार्य पंडित रमेश सेमवाल ने गौ कथा में आए अतिथि गणों को पटका आदि भेंट कर उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर अनुराग कृष्णा, नितिन कृष्णा त्यागी, शेर सिंह कश्यप, पपेन्द्र कश्यप, सुधानाथ, नीलम सिंह, रितु कंडियाल आदि बड़ी संख्या में गौ भक्त मौजूद रहे।