रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) आज ग्राम हलवाहेड़ी में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शौकत अली की ओर से स्वागत समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान भाजपा नेताओं व गणमान्य लोगों का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।


इस मौके पर समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में पहंुची ब्लाॅक प्रमुख लुबना राव ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अभियान चलाकर बड़े कदम उठा रही हैं। वह स्वयं भी भाजपा के अभियान के तहत ब्लाॅक प्रमुख पद तक पहंुची। कहा कि भाजपा सरकार में महिलाओं का सम्मान हो रहा हैं और उन्हें आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों विधानसभा सत्र में प्रदेश सरकार ने महिलाओं ने 30 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण विधेयक लागू कर महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया हैं। जो बेहद सराहनीय हैं। साथ ही कहा कि इस आरक्षण से महिलाओं को उनके अधिकार मिलेंगे। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रमोद खारी ने कहा कि धामी सरकार प्रदेश का चहंुमुखी विकास के लिए संकल्पबद्ध हैं। उन्होंने महिला आरक्षण व धर्मांतरण विधेयक की प्रशंसा की और कहा कि धर्मांतरण विधेयक से लोगों को राहत मिलेगी और जबरन व लालच तथा अन्य झांसे देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगों को अब कड़ा सबक सिखाया जायेगा। उन्होंने कहा कि 30 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण का विधेयक लाकर सरकार ने महिलाओं के उत्थान के लिए भी बड़ा कदम उठाया हैं। इससे प्रदेश की महिलाओं को बड़ा लाभ होगा।  साथ ही कहा कि सभी लोग सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें। वहीं भाजपा नेता मुनीश सैनी, निर्भय सैनी ने भी मंच को सम्बोधित किया। इस दौरान कार्यक्रम आयोजक प्रधान पति शौकत अली ने कहा कि आज स्वागत समारोह में आये अतिथियों ने जनता को भाजपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से अवगत कराया और कहा कि वह इन योजनाओं का लाभ उठाकर लाभान्वित हो और भाजपा से जुड़कर प्रदेश के विकास में अपना योगदान दें। कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार संदीप सैनी, राव ईनाम, कारी साबिर समेत बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share