रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शहीद भगत सिंह बिग्रेड वेलफेयर सोसायटी रुड़की द्वारा सत्यनारायण धर्मशाला में 1857 के विद्रोह के प्रथम क्रान्तिकारी मंगल पांडे की पुण्य तिथि पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। अध्यक्ष गौरव कुमार ने बताया कि मंगल पांडे पहले अंग्रेजो की सेना में ही कार्यरत थे, पर जब उन्हें मालूम हुआ की जिस कारतूस का वह इस्तेमाल करते है, उसमें गाय की चर्बी का इस्तेमाल होता है, जिस कारण उनका और उनके जैसे कई हिंदुओं का धर्म भ्रष्ट होता है, तो उन्होने अकेले ही ब्रिटिश सेना के खिलाफ विद्रोह कर दिया और 3 बड़े अंग्रेज अधिकारियों को मारने के जुर्म में उन्हें 8 अप्रैल 1857 के दिन फांसी दी गई। इस अवसर पर प्रभाकर पंत, विनोद गुप्ता, सतनाम सिंह, राजकुमार शर्मा, प्रशांत अग्रवाल, गौरव कुमार, राजू चौधरी, सुशील पुंडीर, बलदेव राज, अखिलेश, विनोद आदि मौजूद रहे।