रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) शहीद भगत सिंह बिग्रेड वेलफेयर सोसायटी रुड़की द्वारा सत्यनारायण मन्दिर धर्मशाला में छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती मनाई गई। इस दौरान सभी सदस्यों द्वारा पुष्प अर्पित किए गए। संस्था के अध्यक्ष गौरव कुमार ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज के योगदान को देश भूल रहा है, यह हमारे लिए शर्म की बात है। उन्होंने अकेले ही अपने दम पर मुगल सल्तनत को चुनौती दी थी। 13 वर्ष की उम्र में उन्होंने बीजापुर के शासक आदिल शाह के आगे सिर झुकाने से मना कर दिया था और उसके बाद आदिलशाह, अफजल खान, इनायत खान, शाहिस्ता खान जैसे विदेशी आक्रांताओं मुगलों को मारकर देश में हिंदवी स्वराज की स्थापना की। उन्होंने अपने जीवन काल में 350 से ज्यादा लड़ाइयां लड़ी और उनके जीवनकाल में देश के अधिकतर क्षेत्रों में फिर से ‘रामराज्य’ जैसा माहौल बन गया था। इस अवसर पर सुशील पुंडीर, अमनदीप सिंह, गौरव कुमार, राजू चैधरी, अभिषेक सैनी, विनोद, अखिलेश आदि मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर शौर्य व साहस एवं हिन्दू साम्राज्य संस्थापक व मराठा साम्राज्य की नींव रखने वाले शासक महानतम हिन्दू प्रतापी राजा छत्रपति शिवाजी महाराज के जयंती वर्ष पर भाजपा नेता नवीन कुमार जैन ने मित्रों सहित छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर छत्रपति शिवाजी महाराज के जयकारे लगाए और राष्ट्र्जन, समर्पित, छत्रपति शिवाजी महाराज के त्याग, शौर्य व बलिदान की परम गाथा पर व्यक्तव्य व्यक्त कर कहा कि शिवाजी महाराज ने सुसज्जित व सुसंगठित सेना के अनुशासन से योग्य, प्रगतिशील प्रशासन दिया था। उन्होंने समर विद्या में अनेक नवाचार व छापामार गोरिल्ला युद्ध पद्धति विकसित की थी। उन्होंने प्राचीन हिन्दू राजनीतिक प्रथाओं को पुर्नजीवित किया। वह सदा स्वतंत्रता संग्राम के महानायक के रुप में स्मरणीय रहेंगे। इस अवसर पर नवनिर्वाचित पश्चिमी मंडल मंत्री सुधीर चैधरी, सोशल मीडिया प्रभारी अनुज आत्रेय, नव्या, सचिन गोंड़वाल, नरेश कुमार, आराध्य शर्मा आदि मौजूद रहे।