रुड़की। ( बबलू सैनी ) हाल ही मंे उत्तराखण्ड बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षाफल विभाग द्वारा जारी किया गया था। हाईस्कूल बोर्ड की परीक्षा में वासुदेव लाल मैथिल सरस्वती विद्या मंदिर ब्रह्मपुर की छात्रा कु. शगुन कौशिक ने उत्तराखण्ड में 25वीं रेंक तथा हरिद्वार जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया। कु. शगुन कौशिक ने 93.80 प्रतिशत अंक हासिल किये। अपनी इस सफलता का श्रेय कु. शगुन कौशिक ने अपने माता-पिता के साथ ही गुरूजनों को दिया। बेटी की इस सफलता पर पिता अनुज कुमार शर्मा, माता सारिका शर्मा बेहद खुश हैं। वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य व तमाम शिक्षक भी बेटी की इस सफलता पर उसे बधई दे रहे हैं। वहीं क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग भी बेटी की हौंसलाफजाई करने के लिए उनके आवास पर पहंुच रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि कु. शगुन कौशिक एक मेधावी छात्रा हैं और उसने कड़ी मेहनत कर यह सफलता पाई तथा साथ ही उन्होंने बेटी के उज्जवल भविष्य की कामना की। बाद में एक-दूसरे का मुंह मीठा कर खुशियां मनाई गई।