रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) रिलायंस जियो द्वारा हरिद्वार रोड स्थित त्यागी डेयरी खंजरपुर रोड पर अंडरग्राउंड ट्रेंच से जियो की लाइन डालते समय सीवर लाईन क्षतिग्रस्त कर दी गईं थी, जिससे सीवर लाईन में भारी मात्रा में मिट्टी आना शुरू हो गई। साथ ही अनेक स्थानों से सीवर चैंबर भी क्षतिग्रस्त कर दिए हैं। इसके अतिरिक्त जगह-जगह लोक निर्माण विभाग का रोड भी क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसके लिए संबंधित विभाग ने आज उक्त स्थानों का निरीक्षण करते हुए क्षतिग्रस्त स्थानों की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी की। साथ ही उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट प्रेषित कर दी गईं हैं। सहायक अभियंता ;गंगाद्ध जुनैद गौड़ ने बताया कि सभी क्षतिग्रस्त स्थानों को चिन्हित कर रिपोर्ट तैयार की जा रही हैं एवं रोड पर जगह-जगह गड्डे होना गंभीर प्रकरण है। आजकल फाॅग बढ़ता जा रहा है और दुर्घटना भी हो सकती हैं। जिसकी सूचना लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता को दी गईं हैं। वहीं एई जुनैद गोड़ बताया कि रिलायंस जियो के ठेकदार के खिलाफ एफआईआर की तैयारी की जा रही है और क्षतिग्रस्त स्थानों का आंकलन कर प्रांक्कलन तैयार किया जा रहा है। जिसका डिमांड नोट तैयार कर रिलायंस और कार्यदाई संस्था को प्रेषित किया जायेगा। लगभग एक किलोमीटर सीवर लाईन में मिट्टी भर दी गईं है, जिसकी तत्काल सफाई कराई जानी है। प्रथम दृष्टया सीवर लाइनों में मिट्टी आ रही है, जिससे नगर में बीमारियां फैल सकती है।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share