रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) मुख्य उद्यान अधिकारी हरिद्वार के निर्देशन में जिला योजना अन्तर्गत ग्राम नजरपुरा पंचायत भवन मंगलौर में अनुसूचित जाति के लिए चल रहे 7 दिवसीय मौन पालन प्रशिक्षण का समापन आज जिपं सदस्य नावेद आलम व ग्राम प्रधान मांगेराम द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र देकर किया गया।
प्रशिक्षण के समापन अवसर पर ग्राम पंचायत भवन नजरपुरा मंगलौर में जिपं सदस्य नावेद व ग्राम प्रधान मांगेराम व मधु विकास निरीक्षक सेठीमल ने प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किये। इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मधु निरीक्षक सेठीमल द्वारा सात दिवसीय प्रशिक्षण में मौन पालन के संबंध में जानकारी दी गई और उनसे आहवान किया कि वह सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हुए ज्यादा से ज्यादा मौन पालन करें। ताकि किसानों को पफसलों के अलावा मौन पालन से होने वाली आय से आजीविका में भी लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि मौन पालन करने से जहां मधुमक्खियों का संवर्द्धन होगा, वहीं इसे व्यापारिक तौर पर भी इस्तेमाल किया जा सकेगा। एक व्यक्ति मौन पालन कर सालाना अच्छी-खासी कमाई कर सकता हैं। सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं की आमदनी बढ़ाने के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका लाभ उठाकर युवा आगे बढ़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि मौन पालन से शहद, मोम, पराग अन्य चीजें प्राप्त होती हैं, जो बाजार में बेहतर कीमतों पर बेची जा सकती हैं। शिविर के समापन अवसर पर सभी प्रशिक्षणार्थियों ने उद्यान विभाग व मधु निरीक्षक का आभार जताया। इस मौके पर उद्यान निरीक्षक पवन चैहान, बीडीसी सदस्य विकास, संजय, रीना, सोनम, दीपक, सुभाष, दिनेश आदि मौजूद रहे।