भगवानपुर। ( आयुष गुप्ता ) आरएनआई इंटर काॅलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर हरीशचंद्र कैलाशवती सरस्वती विद्या मंदिर में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया।
सोमवार को विद्या मंदिर के सभागार में हुये समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में स्वतंत्रता सेनानी परिवार से एड. श्रीगोपाल नारसन ने कहा कि ऐसे शिविरों के माध्यम से ही बच्चों में नैतिकता व विशिष्ट चारित्रिक गुण विकसित होते है। अमर शहीदों के सपनों का भारत ऐसे ही बच्चों के कारण संभव हो पायेगा। विशिष्ट अतिथि के रुप में पहंुचे शिक्षाविद् मुकेश वशिष्ठ ने कहा कि आज देश में दुर्भाग्य से स्वार्थ परमार्थ पर हावी है। चूंकि, आज के विद्यार्थी ही कल राष्ट्र के निर्माता बनेंगे। ऐसे शिविर में ही रहकर बच्चे अनुशासन, परोपकार तथा दानशीलता जैसे मानवीय गुणों से विभूषित होकर राष्ट्र निर्माण का कार्य करेंगे।
प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा आर्य ने सभी आगंतुकांे का माल्यार्पण तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान करते हुए कहा कि प्रतिकूल परिस्थिति में रहकर बच्चों ने स्वच्छता, नशा मुक्ति, बाल विवाह तथा निरक्षरता जैसी सामाजिक कुरीतियांे के विरूद्ध आमजन को जागरूक करने का पुनीत कार्य किया। समापन अवसर पर श्रद्धा, लवी, विशिका, महिमा, श्रीजना, नंदनी, दीपिका, खुशी सैनी, सगुफ्ता व संजना आदि ने देशभक्ति से परिपूर्ण रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। कार्यक्रम में प्रधनाचार्य सुरेन्द्र कुमार, राजेश आर्य, ऋषिपाल सिंह, चारु देवी, जतिन त्यागी, ललित गर्ग, सचिन धीमान, रजत सैनी, रमेश आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी आराधना ने विशेष शिविर की उपलब्धियों की रिपोर्ट प्रस्तुत कर सभी आगंतुकों तथा सहयोगियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन काॅलेज के रसायन विज्ञान के वरिष्ठ प्रवक्ता राजीव कुमार ने किया।