रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हरिद्वार की आज मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार की अध्यक्षता में राजकीय इंटर काॅलेज रुड़की में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जनपद के समस्त विद्यालयों के स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन ने इसमें प्रतिभाग किया। ध्वज शिष्टाचार से कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार ने कहा स्काउटिंग/गाईडिंग का मूल मंत्र ही सेवाभाव है। इस मिशन में इसी भाव को सार्थक करते हुए हमें काम करना है। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग गाड़ी एक अंतरराष्ट्रीय संस्था है, जो विश्व के 144 देशों में संचालित है। विश्व का एकमात्र गणवेशधारी सबसे बड़ा संगठन है। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जनपद के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट/गाइड की यूनिट का गठन किया जाना है और बच्चों को सेवा भाव के मिशन से जोड़ना है। कार्यशाला में राष्ट्रीय जंबूरी-2023 में हरिद्वार जनपद की प्रतिभागिता, जनपद के प्रत्येक विद्यालय का आॅनलाइन पंजीकरण करने, राज्य पुरस्कार जांच शिविर परीक्षा 2023 के आयोजन एवं जनपद में तृतीय सोपान शिविर का आयोजन करने पर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार द्वारा शिक्षा विभाग का कोई ऐसा भवन भारत स्काउट/गाईड को आवंटित करने पर सहमति जताई, जिसका विभाग में किसी भी रुप में प्रयोग नहीं हो रहा है। कार्यशाला में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव जनपदीय स्काउट/गाइड को गति देने के लिए पारित किए गए। मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा तृतीय सोपान के प्रमाण पत्रों का वितरण भी किया। कार्यशाला में मुख्य रुप से राजकीय इंटर काॅलेज रुड़की के प्रधानाचार्य सुबोध कुमार मलिक, केएलडीएवी इंटर काॅलेज के प्रधानाचार्य मनोज सैनी, जिला आयुक्त स्काउट डाॅ. अनिल शर्मा, जिला सचिव राजेश सैनी, जिला संगठन आयुकत (स्काउट) पूर्वेंद कुमार, जिला संगठन आयुक्त (गाईड) कल्पना मेहता, जिला प्रशिक्षण आयुक्त सुमेधा सिंह, प्रांतीय प्रतिनिधि डाॅक्टर शगुन सिंह, बहादराबाद ब्लाॅक सचिव अजय शर्मा, लक्सर ब्लाॅक सचिव चंद्रपाल सिंह, खानपुर ब्लाॅक सचिव विमलेश शास्त्री, नारसन ब्लाॅक सचिव अमित कुमार, भगवानपुर ब्लाॅक सचिव डाॅ. विजय त्यागी, रुड़की ब्लाॅक सचिव अरविंद कुमार, स्काउट मास्टर प्रदीप त्यागी, मेनपाल सिंह, अखिल वर्मा, पुष्पेंद्र चैहान, आदेश सेमवाल, महेश, संजय गाइड कैप्टन, संगीता राजपूत, रेनू सैनी, गीता, सविता आदि ने प्रतिभाग किया।