रुड़की। ( बबलू सैनी ) भारत विकास परिषद की शाखा समर्पण के अधिष्ठापन समारोह में पहुंचे उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. देवी प्रसाद त्रिपाठी ने कहा कि सेवा वही कर सकता है, जो झुकना जानता है, यह शाखा सबसे आगे है, तभी इसका नाम समर्पण है, समर्पण की
भावना से ही विकास संभव है। उन्होंने कहा कि यह हमारे राष्ट्र का दुर्भाग्य है कि हम आर्यव्रत थे। अतिथियों के बाद हम इंडिया हो गए, सिंधु से मिलकर ही हिंदू शब्द बना और हिंदू से ही हिंदुस्तान, उनके कुटुंब में एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान जब तक नहीं किया जाएगा, तब तक कोई भी परिवार नहीं चल सकता। इससे पूर्व नगर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि संस्था के सदस्य होने के साथ-साथ वह नगर के विकास के लिए भी चिंतित हैं। नई टीम के साथ मिलकर वह नगर के विकास को लेकर एक बैठक करेंगे तथा क्षेत्र के हित में जो कुछ भी संभव हो, उसे करने का प्रयत्न करेंगे ताकि हमारा शहर ग्रीन क्लीन और मॉडर्न सिटी बन सके। रामनगर स्थित एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि डॉ. देवी प्रसाद का परिचय रमा भार्गव ने दिया। संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष बृज प्रकाश गुप्ता ने संस्था में निरंतर सहयोग करने वाले तथा नए पदाधिकारियों को नए आयाम स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। नव-मनोनत अध्यक्ष राजीव गोयल, इंजीनियर राकेश गर्ग, आरडी सिंह, महिला संयोजिका मोनिका गर्ग आदि को प्रांतीय अध्यक्ष ने माला पहनाकर पद की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में डॉ. राकेश गर्ग, मनीषा सिंघल, डॉ. बीके गुप्ता, डॉ. देवी, डॉक्टर सुनील शर्मा, डॉ. राजीव गोयल, अध्यक्ष इंजी राकेश गर्ग, आरडी सिंह, महिला संयोजिका मोनिका गर्ग, डोरेमोन, मनीषा बत्रा, डॉ. प्रदीप रस्तोगी समेत अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन डा. अनुराग सक्सेना ने किया, जबकि प्रांतीय महामंत्री मनीषा सिंघल ने शपथ ग्रहण कराते हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।