रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक इकबालपुर रुड़की प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि आज पुहाना में स्थित लियाकत के आवास पर किसान गोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर बोलते हुए प्रदीप वर्मा ने कहा कि सभी किसान अपने गन्ने का सट्टा चैक कर लें ताकि उन्हें बाद में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि गन्ना विभाग लगातार गांव में जाकर किसानों को सट्टा पर्ची दिखा रहा हैं, ताकि गन्ना तोलने में बाद में उन्हें परेशानी न हो। इस दौरान उन्होंने सभी किसानों से अपने फोन नंबर भी खाते में रजिस्ट्रर कराने के लिए कहा। ताकि उन्हें फोन पर ही पर्ची के आने की सूचना मिल सके। इस दौरान किसानों ने पिछले वर्षों में हुई परेशानी भी एससीडीआई से बताई। उन्होंने कहा कि वह हाल ही में यहां तैनात हुये हैं और इस गन्ना सत्र में किसी भी किसान को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं आयेगी और समिति की ओर से समय-समय पर पर्चियां उपलब्ध कराई जायेंगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाल ही में गन्ना भुगतान को लेकर वह इकबालपुर मिल प्रबन्धन से मिले थे। इस मौके पर मोहम्मद अनीस सीडीआई, राजेश कुमार, प्रकाश वीर, गन्ना पर्यवेक्षक राहुल सिंह, रामकिशोर, दिनेश कुमार, मनोज कुमार द्वितीय व मनोज कुमार तृतीय शामिल रहे।