Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / वरिष्ठ समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने मैत्रेयी कन्या गुरूकुलम मुंडाखेड़ा खुर्द लक्सर की कन्याओं के बीच मनाया दीपोत्सव

वरिष्ठ समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने मैत्रेयी कन्या गुरूकुलम मुंडाखेड़ा खुर्द लक्सर की कन्याओं के बीच मनाया दीपोत्सव

रुड़की।  ( आयुष गुप्ता ) वरिष्ठ समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने दीपावली पर्व मैत्रेयी कन्या गुरूकुलम मुंडाखेड़ा खुर्द लक्सर की कन्याओं के बीच मनाया। आज उन्होंने रुड़की आई इन बेटियों को बीएसएम तिराहे के नजदीक एक कार्यक्रम के दौरान मिष्ठान वितरण किया और बेटियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान समाजसेवी मो. आदिल फरीदी ने मैत्रेयी कन्या गुरूकुल मुंडाखेड़ा खुर्द की आचार्या डाॅ. सविता, हर्ष प्रेमरा की मुक्तकंठ से प्रशंसा की और कहा कि इन बेटियों की पढ़ाई-लिखाई व सभी

जिम्मेदारियां इनकी द्वारा निभाई जा रही हैं और यह सरकार के बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को जोड़ते हुए आगे बढ़ा रही हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्र के निर्माण में बेटियों का भी बड़ा योगदान हैं। इनके लिए समाजसेवी लोग आगे आकर यदि खुशियां बांटेंगे, तो वह और बढ़ेगी। उन्होंने सभी से आहवान किया कि इन कन्याओं के सहयोग के लिए आगे आकर जनप्रतिनिधि हरसंभव सहयोग करें। साथ ही उन्होंने कहा कि उनसे जो बन पड़ेगा, वह हर हाल में इन बेटियों की मदद करेंगे। इस दौरान गुरूकुल से आई बहन हर्ष प्रेमरा ने मो. आदिल फरीदी का आभार प्रकट किया। इस मौके पर सपना देवी, नीतू कश्यप, अजय चैधरी, मो. अरशद, साहिल माधोपुरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share