रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) राणा स्पोट्र्स एकेडमी के सीनियर खिलाड़ी ओ.पी. पाल, श्रेय भाटिया, दिनेश शर्मा, खुशी प्रजापति एवं दिव्यांश ने बैंडमिंटन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर एकेडमी और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया।
एकेडमी के संस्थापक सी.एम. राणा ने बताया कि उपरोक्त खिलाड़ी हरियाणा के करनाल में आयोजित होने वाली बैडमिंटन डबल टूर्नामेंट प्रतियोगिता खेलने गये थे। करनाल में उत्तर प्रदेश, उत्तराखण्ड, पंजाब, दिल्पी आदि प्रदेशों से आये खिलाड़ियों को राणा स्पोट्र्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने अपना जलवा दिखाया और जीत का परचम लहराया। इन खिलाड़ियों की जीत पर राणा स्पोट्र्स एकेडमी में सभी खिलाडियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर बी.वी. गुप्ता, आर.के. मिश्रा, विनायक गुप्ता, सी0एम0 राणा, वरूण सिंह, राधेलाल शर्मा, अनुराग नेगी, संजय शर्मा, राहुल आर्य, डाॅ. मधुलिका चैधरी, अल्का गुप्ता, डाॅ. नवीन, श्रेय भाटिया आदि बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। संस्थापक सीएम राणा ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन एवं आभार जताया और कहा कि सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत और पूरी लग्न से अपनी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करें और अपने माता-पिता के साथ ही एकेडमी का भी नाम रोशन करें।