Home / राज्य / उत्तराखंड / हरिद्वार / वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने देशभर में 100 करोड़ वेक्सीन की डोज लगने पर झबरेड़ा के स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने देशभर में 100 करोड़ वेक्सीन की डोज लगने पर झबरेड़ा के स्वास्थ्य कर्मियों को किया सम्मानित

रुड़की।
राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झबरेड़ा पहुंचकर समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने हेल्थ वर्कर्स को सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना टीकाकरण अभियान में भारत द्वारा 100 करोड़ डोज लगाने के आंकड़े को पार कर लिया गया है।

इसी उपलक्ष में झबरेड़ा के राजकीय चिकित्सालय में हेल्थ वर्कर्स को सम्मानित किया गया। साथ ही अस्पताल में उपस्थित स्टाफ नर्स सहित अन्य कर्मियों का माल्यार्पण एवं मेडल पहनाकर सम्मान किया। वहीं समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता ने कहा कि कोरोना योद्धाओं का सम्मान करना पहली प्राथमिकता है। कोरोना योद्धाओं ने कोरोना काल में अपनी जान की परवाह न करते हुए जो कार्य किया है, वह वाकई सराहनीय है। इसलिए यह लोग बधाई के पात्र हैं। कार्यक्रम में एमएन सती सीनियर फार्मेसिस्ट, डॉ. मंजू नेगी आयुष चिकित्सक, मीनू, उजमा पूजा सैनी, चित्रा, सचिन, सेवाराम मुनेश कुमार आदि लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में समाजसेवी डॉ. अमन गुप्ता के साथ अजय सैनी, शुभम वर्मा, अखिलेश वर्मा, बिट्टू सैनी, निशांत शर्मा आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share