रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) नगर निगम मेयर पद के लिए सोमा गुप्ता ने देर शाम अपना आवेदन जिलाध्यक्ष को सौंपा। सोमा गुप्ता टिकट की प्रबल दावेदार मानी जा रही है और उनका परिवार लंबे समय से संघ और भाजपा से जुड़ा रहा है। वह आईआईटी पास आऊट होने के साथ प्रदूषण विभाग में अधिकारी भी रही हैं।
कल शुक्रवार को भाजपा के पर्यवेक्षक जिला कार्यालय पहुंचेंगे और कार्यकर्ताओं से टिकट के लिए रायसुमारी करेंगे। जिला कार्यालय में मेयर और पार्षद के टिकटों के लिए किए गए आवेदनों पर चर्चा होगी और फिर पैनल बनाकर हाइकमान को भेजा जायेगा। आज आवेदन का लगभग अंतिम दिन था। इसी कड़ी में भाजपा जिला मंत्री एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष डाॅ. सौरभ गुप्ता की पत्नी सोमा गुप्ता ने भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर आवेदन पत्र जिलाध्यक्ष को सौंपा। सोमा गुप्ता आईआईटी रुड़की से पास आऊट होने के साथ डीएवी डिग्री काॅलेज में शिक्षिका और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड उत्तराखंड के नमामि गंगे प्रोजेक्ट पूर्व रिसर्च फैलो रही हैं। इसके साथ ही वैश्य अग्रवाल राजवंश सभा में महिला प्रकोष्ठ की संयोजक रही है। सोमा गुप्ता का परिवार लंबे समय से संघ और भाजपा से जुड़ा रहा है। टिकट की दौड़ में शामिल करीब चालीस दावेदारों में सोमा की गिनती प्रमुख मानी जा रही है। हालांकि सोमा गुप्ता केवल यही कहती हैं कि पार्टी हाईकमान का फैसला सर्वोपरि है। पार्टी टिकट किसी को दें, उसके साथ तन, मन और धन से कार्य कर पार्टी की जीत की लड़ाई मजबूती से लड़ी जायेगी।