रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां जिला पंचायत, बीडीसी व प्रधान पद व ग्राम पंचायत सदस्य के प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, तो वही प्रधान पद और जिला पंचायत से कई प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर थी। वही किशनपुर जमालपुर गांव की सीट भी हॉट सीट बनी हुई थी। जहां एक ओर सुबोध राकेश के समर्थन में वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तहसीन प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे थे, तो वही विधायक ममता राकेश के समर्थन में मोहम्मद मुस्तफा ठेकेदार प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे थे। जिसे लेकर यह सीट काफी हॉट सीट बनी हुई थी। आज मतगणना में वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तहसीन लगातार मोहम्मद मुस्तफा से आगे रहे और अंत में मोहम्मद तहसीन मोहम्मद मुस्तफा पर भारी पड़े और भारी मतों से विजय हासिल कर उन्हें पराजित किया। जीत के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद तहसीन ने कहा कि बिना किसी भेदभाव के विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जाएगा साथ ही कहा कि ग्रामीणों के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे।