रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज देशभर में ईद का पर्व हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। इस दौरान ईदगाहों के बाहर नमाजियों को गैर मुस्लिम समाज के लोगों ने कैम्प लगाकर उन्हें मिस्री खिलाकर ईद की बधाई दी। इस दौरान खानपुर विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार ने अलग ही छाप छोड़ी और नमाज पढ़ने वाले नमाजियों पर पुष्प वर्षा की ओर हिन्दू-मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की। बाद में नमाजियों को विधायक उमेश कुमार ने ठंडा शरबत पिलाया। विधायक व वरिष्ठ पत्रकार उमेश कुमार द्वारा पहली बार नमाजियों के लिए इस तरह की व्यवस्था की गई, जो सभी मुस्लिमों को भा गई और सभी लोग उनकी प्रशंसा करते नहीं चूके। वहीं विधायक उमेश कुमार ने मुस्लिम भाईयों को ईद की शुभकामनाए देते हुए कहा कि यह त्यौहार शांति का प्रतीक हैं और सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता हैं। साथ ही कहा कि यह त्यौहार अमन का पैगाम भी लेकर आता हैं। हम चाहिए कि सर्वधर्म के लोग ईद के त्यौहार को मिल-जुलकर मनायें, इससे आपसी भाईचारा ओर बढ़ेगा। वहीं विधायक उमेश कुमार की इस पहल को लोगों ने इंसानियत की मिशाल भी दी।