रुड़की। सुदर्शन न्यूज सुशासन के राष्ट्रीय समन्वयक, वरिष्ठ पत्रकार व पं. दीनदयाल स्मृति मंच के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अमित चौहान ने जेएम रुड़की अपूर्वा पांडे को सीएम उत्तराखण्ड व पीएम नरेन्द्र मोदी को प्रेषित एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लिखा कि झबरेड़ा नगर पंचायत चेयरमैन चौ. मानवेन्द्र सिंह के निर्देशन में नगर का तमाम कूड़ा-कचरा इकबालपुर रोड़ स्थित संजीवनी अस्पताल और झबरेड़ा थाने के पास खुले में डाला जा रहा हैं, जिससे भयंकर दुर्गन्ध फैल रही हैं और यहां अनेक संक्रामक बीमारियां फैल रही हैं।
इस सम्बन्ध में मेरे द्वारा झबरेड़ा थाने पर मुकदमा दर्ज कराया गया हैं। यहां मुकदमा दर्ज होने के बाद अनेक लोगों द्वारा मुझे बताया गया कि इस कूड़े में फैली भयावह गंदगी के कारण संक्रामक मौते हुई हैं। इस प्रकार नगर पंचायत अध्यक्ष इन लोगों की हत्या के लिए भी दोषी हैं। इन परिस्थितियों को देखते हुए न्याय हित में मुकदमों में हत्या की धारा की बढ़ोतरी किया जाना नितांत आवश्यक हैं। यही नहीं चेयरमैन द्वारा कूड़े में आग लगवाकर सरकारी पेड़ों को भी भारी नुकसान पहंुचाया गया और वह आग में झुलस गये।
इन सभी अपराधों को ध्यान में रखते हुए इनके खिलाफ सम्बन्धित धाराएं भी बढ़ाई जाये। मीडिया से मुखातिब होते हुए अमित चौहान ने बताया कि जबसे नगर पंचायत की कमान चौ. मानवेन्द्र सिंह के हाथों में आई हैं, तबसे हालात बद से बद्त्तर हैं और कहा कि ‘मैंने वोट दिया हैं, हिसाब तो लूंगा ही’।