रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आवास विकास वार्ड से निर्दलीय उम्मीदवार शशांक सिंह सैनी के चुनावी कार्यालय का उद्घाटन धूमधाम से हुआ। इस दौरान उन्होंने हवन यज्ञ किया, जिसमें पंडित रजनीश शास्त्री ने आहुति डलवाई, इस मौके पर बोलते हुए वार्ड के बुजुर्गों व गणमान्य लोगों ने कहा कि नेतृत्व परिवर्तन जरूरी है, इससे जहां प्रकृति का संतुलन बना रहता है, तो वहीं राजनीतिक संतुलन भी जरूरी है। उन्होंने निवर्तमान पार्षद पर भी भेदभाव और जनसमस्याओं की अनदेखी का आरोप लगाया। साथ ही कहा कि वार्ड में सुरक्षा के दृष्टिगत किसी प्रकार के कोई प्रयास नहीं किए गए। यहां आए दिन चोरियां हो रही है, ओर लोग अपने को असुरक्षित महसूस करते है, तथा पार्कों में बैठने व व्यायाम आदि की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां तक की साफ सफाई को लेकर भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं है। वही आचार्य रजनीश शास्त्री ने बताया कि युवा जोश के रूप में शशांक सिंह सैनी ईमानदार व प्रतिभावान प्रत्याशी है, जनता उन्हें एक मौका दें, ताकि नेतृत्व परिवर्तन के साथ यहां वार्ड की मूलभूत समस्याओं का भी निस्तारण किया जा सके। वहीं वार्ड के जिम्मेदार लोगो ने इस बार निर्दलीय को मौका देने का नारा दिया है। वहीं सौरभ सैनी व अन्य लोगों ने भी शशांक सिंह सेनी को बधाई देते हुए जीत का आशीर्वाद दिया। इस मौके पर दीपक पंवार, रजनीश शास्त्री, एस.के. वर्मा, शैलेन्द्र चौहान, आयुष चौहान, शिव कुमार सैनी, निशांत सिंघल, अशोक सिंघल, अंकित सैनी, रामकिशन धीमान, प्रमोद कुमार, प्रदीप ग्रोवर, अरुण दत्त, श्रीचंद जी, सुखबीर चौहान, अमित यादव, अक्षय चौधरी, रीमा बंसल, चौ. गजे सिंह, अभषेक त्यागी, भानु प्रताप सिंह, प्रणय गंभीर, अमित बक्शी, सागर, करण वर्मा, अक्षय प्रताप सिंह, प्रिंस आदि सहित वरिष्ठ नागरिक एवं युवा साथी मौजूद रहे।