रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) रुड़की के वरिष्ठ समाजसेवी एवं भारत -तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश मंत्री वैद्य टेक वल्लभ ने रुड़की नगर में सिविल लाईन बाजार, मोहनपुरा, सोत मोहल्ला, शिवपुरम, रेलवे स्टेशन आदि अनेक स्थानों पर लोहडी पर्व का आयोजन किया। इस दौरान ढोल धमाकों के साथ हर्षोल्लास के वातावरण में लोगों ने खुशियां से लोहड़ी का पर्व मनाया। लोहड़ी पर्व पर सावित्री मंगला, मुकेश मारवाह, प्रदीप सिंह पाल, मयंक पाल पार्षद, अमित शर्मा, सतीश शर्मा, मोहित राष्ट्रवादी, पंडित कैलाश आदि ने पूर्ण सहयोग दिया। वैद्य टेक वल्लभ ने बताया कि यह अग्नि पर्व है। इसमें अग्नि में हम अपने वातावरण के प्रदूषण और अपने मन के अंदर के प्रदूषण को दाह करके वातावरण को शुद्ध व भाईचारे को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। इससे हर तरह का वायरस भी समाप्त होता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी परंपराओं को कायम रखने और बढ़ावा देने के लिए तत्पर रहना चाहिए। इससे हमें हर तरह से सुरक्षा, स्वस्थ स्वास्थ्य व नवरस और उत्साह मिलता है। इस तरह के कार्यक्रमों से आने वाली पीढ़ियों में जागरूकता बढ़ेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share