रुड़की। आज सिविल लाईन कोतवाली में क्षेत्र के अल्पसंख्यक समुदाय के जनप्रतिनिधियों, लोगों की विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस एक गोष्ठी आयोजत की गई। इस दौरान एसएसआई दीप कुमार ने अल्पसंख्यक समुदाय लोगों को उनके अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। साथ ही कहा कि अगर किसी को कोई समस्या हैं, तो वह पुलिस से सहयोग ले सकता हैं। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों की अगर कहीं सुनवाई नहीं होती हैं, तो उसके लिए सरकार द्वारा अल्पसंख्यक आयोग बनाया गया हैं, जिसमें कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत दर्ज कराकर उसका निराकरण करा सकता हैं। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में भी लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समाज के गणमान्य लोग मौजूद रहे। बाद में उन्हें उनके अधिकारों के सम्बन्ध में पम्पलेट एवं पत्रिकाएं भी वितरित की गई।