रुड़की। भारत सरकार द्वारा संचालित लाईव स्टेक पायलट प्रोजेक्ट योजना के तहत आज हाल्लूमजरा में पशु पालन विभाग द्वारा एक गोष्ठी व बांझपन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस सम्बन्ध में डॉ. मायामित सैनी पशु चिकित्सा अधिकारी सिकरोढ़ा द्वारा पशु पालकों को योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई तथा घनेन्द्र सिंह वेटनरी फार्मासिस्ट द्वारा ई-गोपाला ऐप के बारे में पशुपालकों को जागरूक किया गया। साथ ही पशु पालकों के एन्ड्रॉएड फोन में ई-गोपाल ऐप डाउनलोड कर विस्तार से बताया गया। संदीप कुमार पशुधन प्रसार अधिकारी द्वारा पशुओं के ईयर टेग व उसके लाभ के बारे में बताया गया। साथ ही बांझपन चिकित्सा शिविर में 50 से अधिक पशुओं की चिकित्सा की गई। इस गोष्ठी में 80 पशु पालकों ने प्रतिभाग किया। इस मौके पर डॉ. मायामित सैनी पशु चिकित्सा अधिकारी सिकरोढ़ा के अलावा घनेन्द्र सिंह वेटनरी फार्मासिस्ट, भरत सिंह, संदीप, मनोज, सूरजपाल सैनी, चन्द्रभान, देशराज सैनी, जल सिंह, नीतू कुमार, सचिन, भोलेराम आदि पशु पालकों ने गोष्ठी में भाग लिया।