रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
आज सिविल अस्पताल रुड़की में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी के 99वीं जयंती व पंडित मदन मोहन मालवीय जी की 162वीं जयंती अवसर पर समर्पण जनकल्याण संगठन द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। संस्था के संरक्षक और विधायक प्रदीप बत्रा द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर रक्तदान शिविर का प्रारंभ किया गया।
रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए विधायक प्रदीप बत्रा ने रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई धर्म नहीं है। रक्तदान के क्षेत्र में हमेशा ही बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवाओं ने रक्तदान कर समाज में एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। समर्पण संस्था द्वारा सिविल अस्पताल में रक्त की कमी को देखते हुए आज का दिन चुना, यह भी संस्था की एक बहुत बड़ी सोच है। हमारे देश के दो महापुरुषों के जन्मदिवस को इस रूप में मनाने का निर्णय लिया गया। समर्पण संस्था अनेकों अवसर पर समाज से जुड़े सामाजिक कार्य करती रहती है, जिसमें मुझे भी संस्थाएं कार्यक्रम में पहुंचकर इस अवसर को मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ और मैं संस्था के सामाजिक कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ा हूं। संस्था अध्यक्ष नरेश यादव ने भी दोनों महापुरुषों के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित कर सभी रक्तदताओ के सहयोग के लिए धन्यवाद बोला और रक्त दाताओं को स्मृति चिन्ह देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस वर्ष 23 मार्च को समर्पण की 25वी जयंती उत्सव भी आने वाला है, जिस अवसर पर संस्था के द्वारा 250 यूनिट से ज्यादा का टारगेट रखा गया है। आज इस अवसर पर अनेकों दाताओं ने पहली बार रक्तदान कर अटल जी को जन्मदिवस के उपलक्ष में श्रद्धांजलि दी। रक्तदान करने वाले दीपक वर्मा, हर्षित गोयल, अंकुर सखूजा, अर्णव, सागर अग्रवाल, प्रतीक गर्ग, उज्जवल, नमन, शिवम, अनुज, रवि गिरी, मनोज कुमार, सौरभ, मुकुल अरोड़ा, सचिन कुमार, संजय शर्मा, शुभम्, सुमित अहूजा, विनीत बालियान, अक्षत, शुभम, वासु, राजीव गर्ग, मनोज मेहरा, राहुल चावला, मनीष कुमार गुप्ता, मोनू, नितिन गोयल, प्रदीप त्यागी, आशीष त्यागी, मनोज गोसाई, अमित पाल, दानिश, प्रवीण धीमान, परवीन धीमान, विकास सावेज, श्रवण सैनी ने रक्तदान शिविर में लगभग 50 यूनिट इकट्ठा किया, शिविर का संचालन अनूप बंसल संयोजक रक्तदान प्रभारी, सचिन शर्मा स्वास्थ्य प्रभारी व संदीप गोयल ने किया। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री प्रदीप गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार सोनकर, शशिकांत अग्रवाल, अरुण कोहली, मुकेश धीमान, चिराग गुप्ता, उपाध्यक्ष संजीव सैनी, श्रवण सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संजय गोयल, शैलेश बंसल, गौरव गोयल, सिविल अस्पताल ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर रजत सैनी एवं अंजुम रानी, बिट्टू व अफजल आदि मौजूद रहे।