कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी )
नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर तीन के तालाब में मगरमच्छ देखें जानें से कस्बावासियों में दहशत का महौल बना हुआ है। इसी कड़ी में वार्ड नंबर तीन के सभासद नाजिम त्यागी ने वन विभाग को एक पत्र देकर मगरमच्छ को पकडवाने की मांग की। पत्र प्राप्ती के बाद विनय राठी वन रेंजर रूड़की ने धनौरी बीट के वन दरोगा नरेंद्र सैनी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया और टीम द्वारा मगरमच्छ को पकडऩे हेतु तालाब के समीप एक पिंजरा लगाया गया।
ज्ञात हो कि पुरानी गंगनहर के संचालित न होने के कारण गंगनहर एक बडा़ झील बन चुकी है और इसमें मगरमच्छ सहित तमाम जहरीले जीवजंतु पैदा हो रहे है।इतना ही नही उक्त गंगनहर सेमवाल घास की चपेट में आ चुकी है और सेमवाल घास ने गंगनहर को चौतरफा से घेर लिया है। गंगनहर के गंदे पानी के ऊपर भारी मात्रा में सेमवाल घास उग रहा है, जिसमें मगरमच्छ सहित तमाम जीवजंतु पैदा हो रहें है और यह जीवजंतु खानपान के चक्कर मे गंग नहर से सटें आबादी वाले क्षेत्र में घुस रहें है। सप्ताहभर पहले पुरानी गंग नहर से सटें ग्राम धनौरी मे एक मगरमच्छ आबादी वालें क्षेत्र मे घुस गया था, जिसे वन विभाग द्वारा पिंजरा लगाकर पकडा़ गया था और बाणगंगा लक्सर में छोड़ा गया था। इसी तरह एक मगरमच्छ कुछ महीनों पहलें ग्राम मुकर्रबपुर हाजी मोहम्मद इस्लाम के पैट्रोल पम्प के पास ग्रामीणों द्वारा देखा गया था और वर्तमान मे नगर पंचायत पिरान कलियर के वार्ड नंबर तीन की घनी आबादी के तालाब मे कस्बावासियों द्वारा एक मगरमच्छ के देखे जानें से कस्बावासियों में दहशत का महौल बना हुआ है। वही वार्ड तीन के सभासद नाजिम त्यागी ने वन विभाग को एक पत्र देकर मगरमच्छ को पकडवाने की मांग की है।पत्र प्राप्ती के बाद मगरमच्छ को पकडने हेतु विनय राठी वन रेंजर रूड़की द्वारा धनौरी वन बीट के दरोगा नरेंद्र सैनी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया और टीम द्वारा कलियर पहुंचकर मगरमच्छ को पकडऩे के लिए तालाब के समीप एक पिंजरा लगाया गया है। वही वन विभाग ने कस्बावासियों को तालाब से दूर रहने हेतु अपील की है।