रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) क्वांटम विश्वविद्यालय में द्वितीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान 624 छात्रों को विभिन्न पाठ्यक्रमों में स्नातक-स्नातकोत्तर व डिप्लोमा की उपाधि प्रदान की गई। इसमंे एक छात्र को चांसलर पदक, 33 छात्रों को स्वर्ण पदक, 4 छात्रों को रजत पदक तथा 4 छात्रों को कांस्य पदक देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आईएएस बीपी पांडे मौजूद रहे। इनके अलावा विशिष्ट अतिथि के रुप में विश्व विद्यालय के सलाहकार डाॅ. ए.के. खरे के साथ ही अनिल गोयल, श्याम सुंदर गोयल, शोभित गोयल, कुलाधिपति अजय गोयल, कुलपति डाॅ. विवेक कुमार, टैक्नोलाॅजी के निदेशक डाॅ. मनीष शर्मा, बिजनेस के प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह, डीन अकादमी डाॅ. सतेन्द्र कुमार, रजिस्ट्रार शायर सिंह शेखावत के साथ ही शिक्षा जगत के कई नामचीन शिक्षाविद्, पत्रकार, उद्योग जगत की कई हस्तियों के अलावा सरकारी संस्थाआंे के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। दीक्षांत समारोह के दौरान गाजे-बाजे के साथ शैक्षणिक जत्था निकाला गया। कुलपति डाॅ. विवेक कुमार ने उत्तराखण्ड के महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह के ज्ञापित संदेश को पढ़कर सुनाया गया। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। अतिथियों ने डिग्री प्राप्त करने वाले शिक्षकों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान डाॅ. विवेक कुमार ने कहा कि यह दीक्षांत समारोह विद्यालय के लिए गर्व का क्षण हैं। समारोह में क्वांटम स्कूल आॅफ टेक्नोलाॅजी के 326 छात्र, बिजनेस के 108, एग्रीकल्चरल स्टडीज के 146, साईंसेज के 60, स्कूल आॅफ ग्रेजुऐट स्डीज के 129 छात्रों को विभिन्न उपाधियों से सम्मानित किया गया। इस मौके पर बोलते हुए मुख्य अतिथि बीपी पांडे ने कहा कि सभी छात्र कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ें और जीवन में सफलता हासिल करें। उन्होंने बुनियादी ढांचे, गतिशील पाठ्यक्रम के लिए क्वांटम विश्वविद्यालय की प्रशंसा की। दीक्षांत समारोह का समापन कुलाधिपति अजय गोयल ने किया। इस दौरान बड़ी संख्या मे ंछात्र-छात्राएं मौजूद रहे।