कलियर। ( मुजम्मिल सिद्दकी ) कलियर उर्स की व्यवस्थाओं को लेकर एसडीएम रुडकी विजय नाथ शुक्ला ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को व्यवस्था दरुस्त करने के निर्देश दिए।
रुडकी एसडीएम एवं मेला अधिकारी विजयनाथ शुक्ला ने शुक्रवार को दरगाह कार्यालय पहुँचकर पीडब्ल्यूडी, दरगाह कर्मचारियों के साथ उर्स की व्यवस्थाओं के सम्बंध में बैठक की। बैठक में अधिकारियों को समय से व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उसके बाद एसडीएम ने मेला क्षेत्र का भ्रमण कर पार्किंग, शौचालय, मेला कोतवाली, अस्थाई दुकाने समेत अन्य सभी कार्य को समय रहता पूरा करने के निर्देश दिए। एसडीएम रुड़की विजय नाथ शुक्ला ने बताया उर्स/मेले की व्यवस्था को लेकर बैठक कर मेले से संबंधित सभी कार्यो को समय से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पीडब्ल्यूडी जेई रैना, थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंड़ारी, दरगाह प्रबन्धक शफीक अहमद, सुपरवाइजर राव सिकन्दर हुसैन, इंतेखाब आलम, राव सारिक नियाजी, अफजाल आदि मौजूद रहे।