रुड़की। ( बबलू सैनी ) बृहस्पतिवार की देर शाम बेहेडेकी गांव निवासी एक व्यक्ति एक नाबालिक बच्चे को लेकर इकबालपुर चौकी के निकट से जा रहा था। तभी वहां स्थित बबलू नामक ट्रेलर ने उक्त बच्चे को व्यक्ति के साथ संदिग्ध रुप से जाता देख उसे रोका और बच्चे के बारे में पूछा, तो उक्त व्यक्ति ने बबलू पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में चाकू बबलू में लगा, जिससे उसके हाथ पर गहरी चोट लग गई। शोर-शराबा सुनकर आस-पास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गये। मामले की जानकारी पुलिस इकबालपुर चौकी की पुलिस घटनास्थल पर पहंुची और आरोपी व्यक्ति को हिरासत में लेकर थाने ले आई। वहीं घायल बबलू को रुड़की के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि बच्चे को भी पुलिस अपने साथ थाने ले गई। उक्त बच्चा राधेश्याम लाला निवासी इकबालुपर का पोता बताया गया हैं। उक्त आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने खेत से चाकू व नशे की पुडिया भी बरामद की। साथ ही आरोपी के पास एक थैला भी बरामद हुआ, जिसमें रस्सी मिली।
इस घटना से कस्बे में हडकंप मचा गया। उक्त व्यक्ति बच्चे को लेकर कहां जा रहा था और उसके क्या मंसूबे थे, यह तो मामला पुलिस जांच में ही साफ हो सकेगा। फिलहाल ग्रामीण इस घटना को बच्चे के अपहरण से जोड़कर देख रहे हैं। अपहरण की इस घटना से पुलिस महकमे में अफरा-तफरी मची हुई हैं। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई हैं।
अपराध
उत्तराखंड
एक्सक्लूसिव
दिल्ली
देश
देहरादून
नैनीताल
बड़ी खबर
ब्रेकिंग न्यूज
मेरी बात
राज्य
रुड़की
रुद्रप्रयाग
सोशल
हरिद्वार
व्यापारी के पोते का अपहरण करने वाले ग्रामीण व युवक के बीच हुई हाथापाई, हमले में हुआ घायल हुआ युवक, पुलिस हिरासत में अपहरणकर्ता
