रुड़की। ( आयुष गुप्ता ) लोक निर्माण विभाग पुलों के रख-रखाव को लेकर बेहद गंभीर हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए लोनिवि की एई इंजी. रैना सैनी ने बताया कि ए-टू जेड़ स्कूल के नजदीक स्थित सोलानी पुल 70 साल पुराना हैं। इस पुल में कुछ दरारें आ रही थी। इस संबंध में विभाग द्वारा केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली को भी अवगत कराया गया था। वहां से ब्रिज के सीनियर वैज्ञानिक राजीव गोयल व एस.के. वर्मा अपनी 15 सदस्यीय टीम के साथ तीन दिवसीय दौरे पर रुड़की आये हुये हैं। आज उनके द्वारा अपनी मशीन के माध्यम से सोलानी पुल का बारीकि से निरीक्षण किया गया। वैज्ञानिकों की टीम इसका इंस्पेक्शन करने के बाद अपनी रिपोर्ट देगी कि इस पुल में क्या सुधार किया जा सकता हैं। उसके बाद इसकी कार्रवाई लोनिवि आगे बढ़ायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वैज्ञानिकों की टीम ने हरिद्वार में भी एक पुल का निरीक्षण किया। इस मौके पर लोनिवि की ओर से ए.ई. सोनू त्यागी, जेई प्रदीप नेगी, अतुल राणा आदि मौजूद रहे। सनद रहे कि पिछले दिनों गुजरात के मोरबा में झूला पुल टूटने से 140 से अधिक लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। इस हादसे के बाद केंद्र व राज्य सरकार पुलों के रख-रखाव को लेकर बेहद गंभीर दिखाई दे रही है।