रुड़की।  ( बबलू सैनी ) महावीर इंटर नेशनल स्कूल में आज बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी ‘प्रयोग’ का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन एवं अवलोकन करते हुए डॉक्टर अतुल अग्रवाल (चीफ साईंटिस्ट सीबीआरआई) व डॉक्टर आलोक पांडेय चीफ स्पोर्ट्स ऑफिसर, आईआईटी रुड़की ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। इस प्रदर्शनी में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों ने अपने-अपने मॉडल्स प्रदर्शित करते हुए अपनी प्रतिभा को साबित कर सभी को प्रभावित किया। विद्यार्थियों के कई मॉडल आकर्षण का केन्द्र बने रहे।
स्कूल के निदेशक शिवकुमार सैनी एवं सुशील सैनी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये। उन्होंने बताया कि इस प्रदर्शनी में कक्षा-1 से 12 के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड का विशाल मैप, वाल्केनो, डैम, इन्फिनिटी वेल, टोल प्लाजा, ऑटमैटिक स्ट्रीट लाइट, आवर्तसारिणी के गुण, विद्युत चुम्बकीय प्रेरणा, क्षेणीक्त्रम व समांतरक्रम में प्रतिरोध, कार्बन के अपररुप, खाद्य श्रृंखला, बोहर मॉडल, ऊर्जा संरक्षण, विभिन्न प्रकार के चतुर्भज मॉडल आदि प्रदर्शित किए। विज्ञान प्रदर्शनी में प्रतिभाग करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्द्धन करते हुए प्रधानाचार्या निवास नारायण व सभी अध्यापकों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की व उनका होंसला बढ़ाया।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share