रुड़की। ( बबलू सैनी ) आज उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष/राज्यमंत्री मुकेश कुमार ने विकास खण्ड सभागार रुड़की में 3ः00 बजे से शाम 5ः00 बजे तक जनवाई सुनवाई की। इस दौरान एस.पी. देहात, जिला समाज कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। जन सुनवाई के दौरान राज्यमंत्री मुकेश कुमार ने लोगों को उनके अधिकारों के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उनकी निजी समस्याओं के सम्बन्ध में सुनवाई की तथा उनका मौके पर ही निस्तारण किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विषय से सम्बन्धित अनुसूचित जाति के लोगों के हित में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही बताया गया कि मंगलवार को 11ः00 बजे वह बुग्गावाला हरिद्वार में जन सुनवाई कार्यक्रम करेंगे। उसके बाद 2ः30 बजे जिला सभागार हरिद्वार में समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।