रुड़की। ( आयुष गुप्ता )
भारत सरकार द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के तहत जो कार्रवाई पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर की गई है, उसके लिए बीएसआई परिवार भारतीय सेना को बधाई देता है।
संस्थान के सचिव चंद्रभूषण शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो वादा किया था, उसे निभाया और जो कश्मीर (पहलगांव) में पर्यटकों को आतंकवादियों ने निशाना बनाया था, आज उसी का बदला पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय सेना ने बम गिराकर लिया। कोषाध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि हर भारतीय पहलगांव में हुई आतंकवादी घटना का बदला लेने के लिए इंतजार में था। भारत सरकार ने थोड़ा समय जरूर लगाया, लेकिन बदला ऐसा लिया कि अब देश के इतिहास में आज का दिन स्वर्णिम अक्षर में लिखा जाएगा। मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि आज का दिन हमारे देश के लिए बड़े गौरव का दिन है, जिस प्रकार हमारे देश की सेना ने पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले का बदला लिया है, वह हर भारतीय नागरिक के लिए गौरव का क्षण है। इस अवसर पर संस्थान के डीन दिवाकर जैन ने कहा कि आतंकवादियों के ठिकाने पर जिस तरह की कार्यवाही भारतीय सेना द्वारा की गई है, उससे हर भारतीय नागरिक में उत्साह का माहौल है एवं हम सब एक जुट होकर अपनी सरकार के साथ खड़े है। संस्थान के प्राचार्य शहज़ेब आलम ने कहा कि पहलगाम में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले से हर भारतीय दुखी था और अब भारतीय सेना द्वारा जो कार्रवाई आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई है, उससे हर भारतीय नागरिक खुश है एवं कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेना एवं सरकार के साथ खड़ा है। संपूर्ण समाज को आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी है, जिसका समय अब आ गया है। आज उसी के उपलक्ष में बीएसआई परिवार ने सभी छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित कर खुशी मनाई। इस अवसर पर श्रीमती ममता डोगरा, श्रीमती दीक्षा शर्मा, विशाल सैनी, डॉ. अनु, शाहीन, जहांगीर, रविंदर, प्रवीण कुमार, शबनम, सुनील चौधरी, सुधीर सैनी, जितेंद्र, रुचि, आशना, आयुषी आदि अध्यापक -अध्यापिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
