रुड़की। आज एसडीएम सतपुली संदीप कुमार अपने पैतृक गांव कुमराड़ी में स्थित विद्यालय में पहंुचे, जहां समस्त स्कूल स्टाफ व ग्रामवासियों ने उनका फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया। ग्राम प्रधान और स्कूल स्टाफ के सहयोग से अपने द्वारा लगाये गये स्कूल बैग बच्चों को वितरित किये। उसके बाद वह गाधारौणा स्थित विद्यालय में पहंुचे। जहां एसडीएम बनने से पहले व प्राथमिक विद्यालय में बतौर अध्यापक कार्यरत थे। 2020 में एसडीएम बनने के बाद वह पहली बार यहां पहंुचे। स्कूल प्रधानाध्यापक मुकेश जैन, सभी स्कूली बच्चों व स्टाफ ने उनका स्वागत किया और स्कूल में पधारने पर उनका आभार प्रकट किया। इस मौके पर बोलते हुए एसडीएम सतपुली संदीप कुमार ने कहा कि यहां आकर मुझे बहुत अच्छा लगा और मेरी पुरानी यादें लौट आई। साथ ही कहा कि वह चाहे कहीं भी रहे, अपने स्कूल, स्टाफ व बच्चों के साथ बिताये गये हर लम्हे को याद रखेंगे। उन्होंने स्कूल के लिए एक प्रोजेक्टर उपहार स्वरुप भेंट किया। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया और स्कूल स्टाफ से कहा कि स्कूल के बच्चों की वजह से ही हम अध्यापकों का घर चलता हैं। इसलिए पढ़ाने में कोताही न बरतें। हमेशा बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने सभी बच्चों को बैग वितरित किये। साथ ही कहा कि अगर विभाग से सम्बन्धित व बच्चों से सम्बन्धित कोई भी समस्या हो, तो वह हमेशा मदद के लिए खड़े रहेंगे। इस मौके पर अध्यापक ओमवीर, भूपेन्द्र धारीवाल संकुल प्रभारी आदि मौजूद रहे।

By Admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share